मरकच्चो. विद्युत विभाग की टीम ने शुक्रवार की शाम मरकच्चो ब्लॉक चौक, मरकच्चो मध्य, डुमरडीहा व जगदीशपुर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी में बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपियों में ब्लॉक चौक निवासी मनोज कुमार, जावेद अख्तर, मरकच्चो मध्य निवासी कुलदीप सिंह, डुमरडीहा निवासी अनिल दास, बालेश्वर रविदास, अशोक साव तथा जगदीशपुर निवासी दुखी हजम शामिल हैं. सभी पर विभाग की ओर से आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया. सभी पर अवैध रूप से बिजली जलाने का आरोप है. छापामारी दल में सहायक अभियंता प्रशांत कुमार सिंह, कनीय अभियंता हरिकृष्ण केशरवाणी, बिजलीकर्मी पोखन कुम्हार, जर्रार खान आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें