उत्पन्न विवाद में दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज

निर्माण कार्य में बालू, गिट्टी आदि की सप्लाई को लेकर गत दिन बरही व बरकट्ठा विधायक आमने-सामने हो गये थे़

By DEEPESH KUMAR | May 19, 2025 9:42 PM
feature

जयनगर. डीवीसी द्वारा बांझेडीह में संचालित केटीपीएस में बालू सप्लाई को लेकर दो विधायकों व उनके समर्थकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गत 16 मई की रात उत्पन्न हुए विवाद के मामले में जयनगर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी मनितोष यादव ने एक तरफ से मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उन्होंने कहा है कि वे कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में पावरमेक कंपनी के प्राप्त आदेश के अनुसार सप्लायर का काम करते हैं. 16 मई की रात्रि लगभग 10 बजे फोरलेन चौक के समीप वे अपने सहयोगियों के साथ चाय पी रहे थे. इसी दौरान उमेश यादव, सुभाष यादव, अरुण यादव, सुरेश यादव अपने 15-20 साथियों के साथ हरवे हथियार लेकर आये और जान मारने की नीयत से सिर पर रड से वार कर दिया़ इस हमले में वे जख्मी होकर जमीन पर गिर गये, तभी उपरोक्त लोग लाठी डंडे से पीटने लगे और गाली देते हुए यह कहा कि तुम यहां व्यापार नहीं कर सकते हो. तुम्हारे तरफ से जयनगर थाना में जो केस किया गया है, उसे उठा लो, नहीं तो रंगदारी दो वरना इसका अंजाम बहुत बुरा होगा़ उन्होंने कहा है कि इस दौरान 15-20 लोगों में से संजय साव, सुखदेव यादव, अजय शर्मा, राजेश यादव, मनोज यादव, मनोज यादव, शशिकांत कुमार, मनोज साव, बसंत यादव आदि शामिल थे़ वहीं दूसरी ओर चरकी पहरी निवासी अरुण कुमार यादव ने भी एक मामला दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि 16 मई की रात्रि लगभग 10 बजे एश पौंड में चल रहे कार्य को देख कर वे अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान किशुन राणा ने उन्हें रोका और कहा कि तुम लोग बांझेडीह प्लांट में बहुत पैसा कमा रहे हो, मुझे रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपये देना पड़ेगा, नहीं तो जान से मार देंगे और गाली गलौज करने लगा़ वहीं घात लगाये मनितोष यादव, राजेश यादव, लक्ष्मण यादव, पंकज यादव के अलावा 10-15 लोग लाठी डंडा के साथ उन पर जानलेवा हमला कर दिया़ वे जमीन पर गिर गये. मारपीट के बाद बलराम राणा पॉकेट से पांच हजार 76 रुपये निकाल लिये. वहीं गले में सोने का चेन था, जो मनितोष यादव ने छीन लिया़ उन्होंने उपरोक्त मामले को लेकर उचित छानबीन कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है़ ज्ञात हो कि केटीपीएस में हो रहे फेज टू के निर्माण को लेकर इन दिनों इलाके में चहल-पहल बढ़ गयी है़ निर्माण कार्य में बालू, गिट्टी आदि की सप्लाई को लेकर गत दिन बरही व बरकट्ठा विधायक आमने-सामने हो गये थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version