झुमरीतिलैया. महिला पतंजलि योग समिति द्वारा देवी मंडप परिसर में सोमवार को पांच दिवसीय योग शिविर की शुरुआत हुई. पतंजलि हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे इस शिविर की प्रभारी चंद्रलता हैं, जिन्होंने इस योग अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है. योग शिविर का मुख्य उद्देश्य 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है. चंद्रलता ने कहा कि नियमित योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि यह जीवन में आर्थिक, मानसिक और आध्यात्मिक समृद्धि का आधार भी बनता है. शिविर के संचालन के लिए फूल कुमारी भारती को योग शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो पूरे पांच दिन योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण देंगी. सरिता वर्णवाल और उमा देवी शिविर के आयोजन में सहयोग कर रही हैं. शिविर में प्रभा देवी, किरण मिश्रा, नीलम मिश्रा, पुष्पा देवी, रीना देवी सहित कई महिलाएं शामिल थीं.
संबंधित खबर
और खबरें