कोडरमा बाजार. वन विभाग की टीम ने मंगलवार को जंगली क्षेत्र जरगा में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान दो शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. वहीं 20 ड्रम में रखे जावा महुआ को नष्ट कर दिया. छापेमारी की भनक लगते ही अवैध शराब चुलाई के अरोपी फरार होने में सफल रहे. वन विभाग की टीम ने अभियान के दौरान अवैध महुआ शराब बनाने के उपकरण और करीब एक क्विंटल जलावन लकड़ी को जब्त किया. मामले को लेकर जरगा निवासी संतोष महतो और कृष्णा महतो को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापामारी अभियान में वनरक्षी राहुल सिंह, अनिल दास, प्रत्युष प्रभाकर व रविकांत आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें