उत्साह से मना सैनिक स्कूल का 61वां स्थापना दिवस

सम्मनित हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राएं

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 9:02 PM
feature

कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया ने सोमवार को अपना 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया़ स्थापना दिवस पर विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी सह प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि कर्नल एस मोहन राव आर, उप प्राचार्य ले कर्नल लालमुन्न सियामा, वरिष्ठ अध्यापक मनोरंजन पाठक व अन्य अतिथियों ने अमर तिलैयन स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर व विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल एलईजी स्मिथ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की. कार्यक्रम में प्राचार्य एस मोहन राव आर ने कहा कि सैनिक स्कूल अपने लक्ष्य के अनुरूप आज तक बढ़ता रहा है़ यहां के सैन्य छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा दिखायी है़ उन्होंने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया़ इससे पहले राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ अध्यापक मनोरंजन पाठक ने विद्यालय के स्वर्णिम पलों को साझा किया़ उन्होंने बताया कि अभी भी सैन्य छात्रों की निवर्तमान पीढ़ी रचनात्मक व प्रयोग धर्मी बन कर अपने कार्यों को कर रही है़ मौके पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ़ इस दौरान विभिन्न पदों पर आसीन रहे पूर्व छात्र मेजर अमिताभ राज अकादमिक व बास्केट बॉल ट्रॉफी बोर्ड परीक्षा टॉपर्स को व बास्केटबॉल के छह खिलाड़ियों को आरके स्मृति स्पोटर्स मैन ट्रॉफी के अंतर्गत 15 हजार रुपये व प्रमाण पत्र, दो छात्रों को कर्नल योगेंद्र स्पोर्ट्स ट्रॉफी के लिए तीन हजार रुपये व प्रमाणपत्र, एक छात्र को कर्नल परेश आनंद पुरस्कार के लिए चार हजार व प्रमाण पत्र, मेजर मनोज स्कालरशिप के तहत पांच छात्रों को 12 हजार 500 का प्रमाण पत्र, चार छात्रों को प्रकाश झा संपूर्ण शुल्क स्कालरशिप देते हुए हिंदी पखवारा निबंध लेखन के छह विजेताओं को पुरस्क़त किया गया़ इसके अलावा विभिन्न गृहों के बीच क्रीड़ा के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए नालंदा गृह कॉक हाउस घोषित किया गया़ उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के लिए गौतम गृह प्रथम स्थान पर रहा़ विज्ञान मॉडल प्रदर्शन के लिए राजगीर गृह को प्रथम पुरस्कार दिया गया़ वहीं प्रतीक पांडेय, एसएल पालित, संगीता, शिव मंगल ठाकुर, अमित कुमार को गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया़ पूर्व छात्र रह चुके वयोवृद्ध देवदत्त लाहिरी, सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता रामनाथ सिंह, आइआइटी कानपुर में कार्यरत प्रो रवि प्रिय ने सैन्य छात्र छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version