बालिकाओं के लिए नि:शुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शुरू

सिटी मैनेजर ने कहा कि इस प्रशिक्षण से बेटियां सशक्त व आत्मनिर्भर बनेंगी.

By DEEPESH KUMAR | May 21, 2025 10:33 PM
feature

झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 24 स्थित चित्रगुप्त नगर मैदान में बालिकाओं के लिए 10 दिवसीय नि:शुल्क मार्शल आर्ट ताईक्वांडो का प्रशिक्षण शुरू हुआ. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि नगर पर्षद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ जेपीएन वर्णवाल, सुभाष मोदी, सुषमा सुमन, प्रदीप सुमन, अशोक वर्णवाल, रामावतार साहू, गोपाल शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सिटी मैनेजर श्री कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण से बेटियां सशक्त व आत्मनिर्भर बनेंगी. उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि घर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें, वाहन पार्किंग में ही लगाये. डाॅ वर्णवाल, सुषमा सुमन व प्रदीप कुमार सुमन ने भी अपने विचार रखे. मौके पर सुषमा सुमन ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. शिविर में रिमझिम कुमारी, राशि कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, संजना कुमारी, आरती कुमारी, सादाब प्रवीण, संजू वर्णवाल, संजीत मोदी, निश्चित भारती, रंजीत केसरी, ज्योति देवी, सुनीता चौधरी, सिद्धि कुमारी, मंगल जायसवाल, मीना पांडेय, शीला जायसवाल, खुशी कुमारी, मीना देवी, सरयू साहू, सावित्री देवी, चिंता देवी, पिंकी देवी, अर्चना वर्मा, कृति सिन्हा, लक्ष्मी कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंशु वर्णवाल, अदिति कुमारी, अंबिका, कृति, वैष्णवी परमार, अंशु दयाल, प्रिया कुमारी, स्वाति कुमारी, प्रमिला देवी, नेहा कुमारी, मनदीप कौर, गुड्डी कुमारी, पूर्वी सिंह, सीमा कुमारी, निकिता सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version