कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया की ओर से संचालित जयहिंद आवासीय विद्यालय में अंतर गृह खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें गांधी हाउस व बिरसा मुंडा हाउस के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में गांधी हाउस की टीम विजेता रही. बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार अर्णव उरांव को मिला. मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य सह जयहिंद आवासीय विद्यालय के चेयरमैन कर्नल एस मोहन राव आर, सैनिक स्कूल तिलैया के उपप्राचार्य सह आवासीय विद्यालय के प्रभारी अधिकारी ले कर्नल लाल नुन सियामा को विद्यालय के प्रशासक संतोष कुमार ने कैडेटों को बधाई दी. प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलकूद का विशेष महत्व है. इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है. विजेता टीम के प्रतिभागियों में अर्णव उरांव, आर्यन उरांव, प्रिंस आर्यन, अनंत मिराश मिंज, अमर कुमार, समयक आनंद, अनुराग गिरि, रौशन कुमार, अरुण कुमार यादव, शौर्य कुमार, आदित्य रविदास, आर्यन कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मो इरशाद व रविनेश बरियार आदि की भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें