वन विभाग की टीम ने गुरुवार को नवलशाही थाना क्षेत्र के ताराटांड़ में अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर छापामारी कर मिल को ध्वस्त कर दिया. छापामारी दल का नेतृत्व डोमचांच के वन क्षेत्र पदाधिकारी रवींद्र कुमार कर रहे थे. छापामारी टीम ने आरा मिल को ध्वस्त करते हुए वहां स्थापित आरा मशीन समेत जेनरेटर व कई अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया है़ हालांकि, मौके से मिल से कोई भी लकड़ी बरामद नहीं हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें