ग्रिज़ली किड्स में ग्रीन डे सेलिब्रेशन का आयोजन

ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग ग्रिज़ली किड्स में मंगलवार को नर्सरी के बच्चों द्वारा ग्रीन डे का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | July 16, 2025 5:39 PM
an image

यह रंग प्रकृति, शांति और जीवन का प्रतीक : प्राचार्य 16कोडपी9 कार्यक्रम में शामिल बच्चे. प्रतिनिधि कोडरमा. ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग ग्रिज़ली किड्स में मंगलवार को नर्सरी के बच्चों द्वारा ग्रीन डे का आयोजन किया गया. इस विशेष दिन का उद्देश्य बच्चों को हरे रंग के महत्व, प्रकृति से जुड़ाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था. स्कूल परिसर को हरे रंग की सजावट से सजाया गया था, जिससे वातावरण में हरियाली और ताजगी महसूस हो रही थी. मौके पर नर्सरी के बच्चों ने स्क्रैप बुक में पत्तियों की पेस्टिंग की. बच्चों ने विभिन्न प्रकार की हरी पत्तियों को चिपकाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. उन्होंने छोटे-छोटे गमलों में पौधे लगाये और उन्हें पानी से सींचा. बाद में सभी बच्चे असेंबली एरिया में एकत्र हुए, जहां उन्होंने रंगारंग रोल प्ले प्रस्तुत किया. इस प्रस्तुति में बच्चों ने हरे रंग से जुड़ी वस्तुओं और जीवों का रूप धारण किया. कियाना ने शिमला मिर्च की भूमिका निभायी. दक्ष अंगूर बने, आराध्या हरे पत्ते की तरह मंच पर छा गयी और शताक्षी ने तरबूज बनकर सबका मन मोह लिया. सान्वी मोदी और मोक्ष जैन ने तोते का रूप धारण कर चहचहाहट भरी, कृष ने पेड़ बनकर व कृशा और प्रिशा यादव ने पालक के रूप में हरियाली का संदेश दिया. वहीं सानवी सिंह ने हरे रंग के बारे में जानकारी दी और श्रीजा मोदी ने मेरा पसंदीदा रंग – हरा विषय पर प्रस्तुति दी. बच्चों ने थीम से रिलेटेड टिफिन में हरी सब्जी, कीवी और अंगूर लाये थे. शिक्षिका सीमा ने बच्चों के लिए भिंडी पर आधारित एक प्यारी सी कविता सुनाई. प्राचार्या निरजा ने हरे रंग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह रंग प्रकृति, शांति और जीवन का प्रतीक है. हरा रंग हमें पेड़ों, पौधों और हरियाली की याद दिलाता है, जो हमारे पर्यावरण को सुंदरता और शुद्ध वायु देते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका पूजा झा, शिक्षिका सीमा, फातिमा, दिप्ती, शिक्षक मुकेश, प्रशासनिक सदस्य विकास व मनीमाला का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version