जान हाल: अधिकारियों संग डीडीसी की बैठक, क्षेत्र भ्रमण भी किया चंदवारा. प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को मनरेगा, अबुआ आवास, पंचायती राज की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने की. उन्होंने योजनाओं की समीक्षा की और समय पर काम को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक के बाद उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अबुआ आवास, पीएम आवास से संबंधित उन लाभुकों को चेतावनी दी, जिन्होंने सरकार से अनुदान राशि मिलने के बाद भी आवास निर्माण पूरा नहीं किया है. उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिकी दर्ज कर अनुदान राशि ब्याज सहित वसूल की जायेगी. इस दौरान थाम की लाभुक उर्मिला देवी (पति श्यामलाल यादव) तथा पार्वती, मदनगुंडी के रामचंद्र पासवान (पिता स्व भीम पासवान), कांको की डॉली देवी (पति जितेंद्र भारती), रामलखन यादव (पिता दूधी यादव), मुंद्रिका देवी (पति हरिहर भारती) को काम में देरी करने के कारण प्रशासनिक स्तर पर थाना लाकर बांड भराया गया. यही नहीं, अलग-अलग पंचायतों में जिला व प्रखंड से अलग-अलग पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें