सिरदल्ला में डिकॉय ऑपरेशन, अवैध लिंग परीक्षण का भंडाफोड़

जिले में लगातार गिर रहे लिंगानुपात ने स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ प्रशासनिक तंत्र की चिंता बढ़ा दी है. इसके साथ ही भ्रूण जांच के खेल को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई हो रही है़

By PRAVEEN | April 12, 2025 11:03 PM
an image

कोडरमा. जिले में लगातार गिर रहे लिंगानुपात ने स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ प्रशासनिक तंत्र की चिंता बढ़ा दी है. इसके साथ ही भ्रूण जांच के खेल को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई हो रही है़ कोडरमा के आसपास के जिलों गिरिडीह, हजारीबाग के अलावा बिहार के नवादा, गया आदि जगहों पर धड़ल्ले से भ्रूण जांच का गोरखधंधा संचालित होने की सूचना मिल रही है़ इस सूचना पर स्वास्थ्य विभाग कोडरमा की टीम ने शनिवार को बिहार के नवादा जिले के रजौली अनुमंडल के सिरदल्ला में डिकॉय ऑपरेशन किया़ इस दौरान कुशाहन गांव में मध्य विद्यालय के समीप संचालित शिवम अल्ट्रासाउंड सेंटर में डिकॉय महिला का भ्रूण जांच किये जाने पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की़ मौके पर भ्रूण जांच कर रहे युवक बिट्टू कुमार निवासी बेगूसराय को हिरासत में ले लिया़ टीम ने तत्काल शिवम अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया़ मामले को लेकर स्थानीय थाना में केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है़ जानकारी के अनुसार कोडरमा जिले का लिंगानुपात हाल के वर्षों में तेजी से गिरा है़ इसको लेकर राज्य स्तर से लेकर कार्रवाई का दिशा निर्देश प्राप्त है़ गत माह डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर कोडरमा की टीम ने गिरिडीह के सरिया में डिकॉय ऑपरेशन किया था़ इस बार बिहार के सिरदल्ला में भ्रूण जांच किए जाने की सूचना पर छापामारी की गई़ छापामारी का नेतृत्व कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ़ अनिल कुमार कर रहे थे़ टीम में उनके अलावा रजौली के एसडीओ आदित्य कुमार पियूष, सीओ अभिनव राज, सिरदल्ला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार, कोडरमा के पीसीपीएनडीटी के नोडल पदाधिकारी डॉ़ मनोज कुमार, डीडीएम पवन कुमार व पुलिस बल शामिल था़

तीन हजार रुपये लेकर किया भ्रूण जांच

बताया जाता है कि डिकॉय महिला को स्वास्थ्य विभाग की टीम कोडरमा से लेकर गयी थी़ महिला का भ्रूण जांच करने को लेकर बीच के व्यक्ति ने तीन हजार रुपये लिए और इसके बाद सिरदल्ला की एक दवा दुकानदार से संपर्क कराया़ दवा दुकानदार महिला को बाइक से लेकर शिवम अल्ट्रासाउंड पहुंचा़ यहां केंद्र के अंदर कोई डॉक्टर तो नहीं था, पर टेक्नीशियन बन बैठे युवक ने महिला के भ्रूण की जांच जैसे की टीम ने वहां छापामारी कर दी़ छापामारी से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया़ स्वास्थ्य विभाग कोडरमा की टीम ने कार्रवाई में रजौली पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया़ इसके बाद पकड़े गये आरोपी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version