कोडरमा. जिले में लगातार गिर रहे लिंगानुपात ने स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ प्रशासनिक तंत्र की चिंता बढ़ा दी है. इसके साथ ही भ्रूण जांच के खेल को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई हो रही है़ कोडरमा के आसपास के जिलों गिरिडीह, हजारीबाग के अलावा बिहार के नवादा, गया आदि जगहों पर धड़ल्ले से भ्रूण जांच का गोरखधंधा संचालित होने की सूचना मिल रही है़ इस सूचना पर स्वास्थ्य विभाग कोडरमा की टीम ने शनिवार को बिहार के नवादा जिले के रजौली अनुमंडल के सिरदल्ला में डिकॉय ऑपरेशन किया़ इस दौरान कुशाहन गांव में मध्य विद्यालय के समीप संचालित शिवम अल्ट्रासाउंड सेंटर में डिकॉय महिला का भ्रूण जांच किये जाने पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की़ मौके पर भ्रूण जांच कर रहे युवक बिट्टू कुमार निवासी बेगूसराय को हिरासत में ले लिया़ टीम ने तत्काल शिवम अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया़ मामले को लेकर स्थानीय थाना में केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है़ जानकारी के अनुसार कोडरमा जिले का लिंगानुपात हाल के वर्षों में तेजी से गिरा है़ इसको लेकर राज्य स्तर से लेकर कार्रवाई का दिशा निर्देश प्राप्त है़ गत माह डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर कोडरमा की टीम ने गिरिडीह के सरिया में डिकॉय ऑपरेशन किया था़ इस बार बिहार के सिरदल्ला में भ्रूण जांच किए जाने की सूचना पर छापामारी की गई़ छापामारी का नेतृत्व कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ़ अनिल कुमार कर रहे थे़ टीम में उनके अलावा रजौली के एसडीओ आदित्य कुमार पियूष, सीओ अभिनव राज, सिरदल्ला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार, कोडरमा के पीसीपीएनडीटी के नोडल पदाधिकारी डॉ़ मनोज कुमार, डीडीएम पवन कुमार व पुलिस बल शामिल था़
संबंधित खबर
और खबरें