केटीपीएस में इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफॉर्मर खराब

डीवीसी की ओर से बांझेडीह में संचालित कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी है.

By ANUJ SINGH | June 22, 2025 9:06 PM
an image

जयनगर. डीवीसी की ओर से बांझेडीह में संचालित कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी है. ट्रांसफार्मर के खराब होने से विद्युत सप्लाई पूरी तरह देने में परेशानी आ रही है़ ऐसे में लेड शेडिंग बढ़ गयी है. खराब ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त करने का प्रयास चल रहा है. हलांकि इसमें वक्त लग सकता है. डीवीसी प्रबंधन की ओर से बिहार के मुज्जफरपुर से दूसरा ट्रांसफॉर्मर लाने की तैयारी चल रही है. बताया जाता है कि डीवीसी के पावर प्लांट में दो इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफॉर्मर लगा है. जिसमें 315 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर गत दिनों खराब हो गया़, जिससे कोडरमा से झारखंड कमांड एरिया में दी जानेवाली सप्लाई प्रभावित हुई़ हालांकि बाद में पूरा लोड एकमात्र ट्रांसफॉर्मर पर देने से थोड़ी परेशानी दूर हुई. पर, बिजली आपूर्ति पर असर पड़ रहा है. लोड शेडिंग के कारण इसका असर डीवीसी झारखंड कमांड एरिया में 11केवी और 33केवी औद्योगिक उपभोक्ताओं पर पड़ा है. जानकारों के अनुसार भेल कंपनी के इंजीनियर खराब ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने में लगे हैं. जो ट्रांसफार्मर खराब हुआ है, यदि उसकी जगह नया लाने का प्रयास किया गया, तो काफी समय लग सकता है़ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मुज्जफरपुर से ट्रांसफॉर्मर लाने की तैयारी चल रही है. ज्ञात हो कि डीवीसी बांझेडीह प्लांट से 500-500 के दो यूनिट से एक हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन करता है. वर्जन::: डीवीसी केटीपीएस के एक इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफॉर्मर में कुछ दिन पहले खराबी आयी है. इसे ठीक करने का प्रयास चल रहा है़ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ट्रांसफॉर्मर मुज्जफरपुर से लाने की तैयारी है़ फिलहाल दूसरे ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई हो रही है. बीच में गैप लेना पड़ता है, ताकि ट्रांसफॉर्मर ज्यादा हीट न हो. मनोज कुमार ठाकुर, वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान, केटीपीएस डीवीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version