जैक बोर्ड पेपर लीक मामले में दो और की गिरफ्तारी, WhatsApp पर प्रश्नपत्र वायरल करनेवाला प्रिंस समेत दो चढ़े पुलिस के हत्थे

JAC Board Exam 2025 Paper Leak: जैक बोर्ड हिंदी और विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जमुआ निवासी प्रिंस को मधुपुर से और मरकच्चो निवासी मूकबधिर प्रिंस राणा को बेंगलुरु से पुलिस ने पकड़ा है.

By Guru Swarup Mishra | March 2, 2025 6:10 AM
an image

JAC Board Exam 2025 Paper Leak: कोडरमा-झारखंड बोर्ड 10वीं हिंदी और विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में कोडरमा पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बघेयडीह जमुआ गिरिडीह निवासी प्रिंस कुमार और मरकच्चो निवासी मूकबधिर प्रिंस राणा शामिल है. बघेयडीह जमुआ निवासी प्रिंस को मधुपुर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि मरकच्चो के प्रिंस राणा को बेंगलुरु से पुलिस ने पकड़ा है. दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

प्रिंस राणा है व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन


मरकच्चो निवासी प्रिंस राणा जैक अपडेट सर नाम से संचालित व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन है जिसमें प्रश्नपत्र वायरल हुआ था. उसने 350 रुपये क्यूआर कोड पर मंगाकर कई लोगों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये थे, जबकि जमुआ निवासी युवक की भूमिका भी प्रश्नपत्र को वायरल करने में रही है. पहले इस युवक के चतरा निवासी के रूप में पहचान बतायी जा रही थी, पर पुलिस जांच में वह जमुआ निवासी निकला.

पिछले दिनों छह आरोपी हुए थे गिरफ्तार


पुलिस ने पिछले दिनों गिरिडीह के न्यू बरगंडा स्थित मकान से गिरफ्तार किये गये छह आरोपियों रोहित कुमार, मुकेश कुमार, लालमोहन कुमार, अंशु कुमार पांडेय, कृष्णा कुमार पांडेय व कमलेश कुमार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. पुलिस ने इन सभी को अदालत से तीन दिनों के रिमांड पर लिया था. रिमांड अवधि में इनसे प्रश्नपत्र कैसे लीक किया गया और इसमें किसकी भूमिका है इसे जानने का प्रयास पुलिस ने किया. हालांकि, पूछताछ में आरोपियों ने क्या राज उगला है? इसे पुलिस पदाधिकारी बताने से बच रहे हैं, पर शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आयी थी कि मास्टरमाइंड कमलेश ने अपने साथी मुकेश के साथ मिलकर प्रश्नपत्र को उस समय लीक किया था, जब उसे गिरिडीह में बनाये गये स्ट्रांग रूम में वाहन से अनलोड किया जाना था. कमलेश ने प्रश्नपत्र चोरी करने के बाद सबसे पहले अपनी कथित प्रेमिका को इसे भेजा था, जबकि बाद में कुछ लोगों से पैसे लेकर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया था. बाद में यही प्रश्नपत्र अन्य आरोपियों ने वायरल किया.

पेपर लीक मामले में दो और गिरफ्तार


कोडरमा के एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जैक का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरिडीह से गिरफ्तार किये गये छह आरोपियों की तीन दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर उन्हें भी जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:सवसार से सरना धर्म कोड तक, जानें क्या है मुंडा समाज में धर्म के मायने

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version