Jharkhand Crime: कमरे में सो रहे थे ससुर, बहू को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट लिए लाखों के गहने
Jharkhand Crime: कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया के देवी मंडप रोड में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की है. दैनिक अखबार के एजेंट के घर में बहू को बंधक बनाकर लाखों के गहने लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By Guru Swarup Mishra | September 11, 2024 8:04 PM
Jharkhand Crime: झुमरीतिलैया (कोडरमा), विकास-शहर के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास बुधवार को दिनदहाड़े एक दैनिक अखबार के एजेंट के घर में अपराधियों ने लूटपाट की. दो की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने बहू को स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया और हाथ-पांव बांध कर लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना के समय ससुर घर में सो रहे थे. उन्हें वारदात की भनक तक नहीं लगी. घटना की जानकारी मिलने पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शहरी क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गयी है.
नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
बुधवार की दोपहर करीब 2:30 से तीन बजे के बीच दो नकाबपोश अपराधी दैनिक अखबार के एजेंट मुन्ना शर्मा (पिता स्व हरिहर शर्मा) के देवी मंडप रोड स्थित मकान में चहारदीवारी फांदकर अंदर घुसे. घर का मुख्य गेट और छोटा गेट अंदर से बंद होने के बावजूद अपराधी अंदर घुस गए और कमरे तक चले गए. इस दौरान मुन्ना शर्मा की बहू बाहर कपड़ा फैला रही थी. कपड़ा फैला कर वह अंदर गयी तो डायनिंग रूम में दो नकाबपोश लोगों को देखा. उसने पूछा कि आप लोग कौन? तो अपराधियों ने तुरंत स्प्रे छिड़क दिया. इससे वह बेहोश हो गयी. अपराधियों ने एक कमरे में उसका हाथ-पांव बांध दिया.
पोतों के साथ सो रहे थे मुन्ना शर्मा
घटना के वक्त दूसरे कमरे में मुन्ना शर्मा अपने दो पोतों के साथ सो रहे थे. उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी. इस दौरान अपराधी बहू के गले से सोने का मंगलसूत्र, ढोलना भी उतार ले गए. साथ ही घर में रखा सूटकेस आदि को बिखेर दिया. अपराधी सोने की तीन चेन, एक मंगलसूत्र, चार अंगूठी, तीन लॉकेट ले गए हैं. इसकी कीमत करीब छह लाख रुपए है. अपराधी जिस समय घर में घुसे उससे कुछ देर पहले मुन्ना शर्मा की पत्नी और बेटी बाजार गयी थी. घटना के काफी देर बाद बहू को होश आया तो उन्होंने किसी तरह से अपने ससुर के कमरे में पहुंचकर उन्हें घटना की जानकारी दी.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
अपराधियों ने जिस तरह केवल सोने के गहनों पर ही हाथ साफ किया है, उससे यह शक गहराता है कि उन्होंने पहले से घर की रेकी की थी. पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. इसके साथ ही मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है.
यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .