झुमरीतिलैया. वार्ड नंबर 22 रांची-पटना रोड स्थित गुमो चौक के पास सोमवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान 19 वर्षीय सुमित कुमार उर्फ प्रिंस वर्मा (पिता-प्रदीप वर्मा) के रूप में हुई है. आसपास के लोगों के अनुसार युवक ने अपने दूसरे मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ इधर, घटना की सूचना पर तिलैया पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने देखा कि मृतक के पैर के पास खून निकला था. जानकारी लेने पर पता चला कि युवक द्वारा फांसी लगाये जाने के बाद उसे दूसरे घर से यहां लाने के क्रम में ऐसा हुआ होगा. मृतक जेजे कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स की पढ़ाई कर रहा था. उसने हाल में ग्रेजुएशन सेमेस्टर एक की परीक्षा दी थी.
संबंधित खबर
और खबरें