जयनगर. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर प्रखंड सह अंचल मुख्यालय के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बीडीओ गौतम कुमार सहित पदाधिकारियों व कर्मियों ने शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया, वहीं जीवन गाथा पर चर्चा की. इधर, जयनगर व चंदवारा के झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन पार्टी के साथ-साथ राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है. हम सभी ने एक अभिभावक खो दिया है. शोक व्यक्त करनेवालों में जयनगर अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव विवेक गुप्ता, संदीप कुमार पांडेय, महावीर यादव, विनोद सिंह, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, नौशाद आलम, अनिल यादव, अर्जुन चौधरी, सुजीत चौधरी, अजीत चौधरी के अलावा चंदवारा अध्यक्ष कामेश्वर भारती, उपाध्यक्ष उमेश यादव पहलवान, पूर्व विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव, युवा मोर्चा जिला सचिव छोटू यादव, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधाकर यादव, बैजू यादव, शमशुल अंसारी, बुलाकी यादव आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें