सतगावां. प्रखंड के ईटाय में बुधवार को श्री श्री 1008 शिव परिवार सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें भगवान राम, माता सीता व हनुमान जी की झांकी भी शामिल थी. यज्ञ स्थल से श्रद्धालु जयनगर टांड़, ईटाय, पथरिया होते हुए घाघरा नदी घाट पहुंचे. वहां से कलश में जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल पहुंचे. शिव प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ 22 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान वंदावन से आयी कथावाचिका प्रवचन करेंगी. वहीं प्रयागराज से आयी 25 सदस्यीय टीम रामलीला का मंचन करेगी. यज्ञाचार्य विजय पांडेय ने बताया कि 21 अप्रैल को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. कलश यात्रा में मुखिया अमर कुमार, पूर्व मुखिया जयशंकर प्रसाद, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह, शिवराज सिंह, सुजीत कुमार, देवकांत पंडित, सज्जन सिंह, राजू कुमार, सचिन सिंह, शुभम कुमार, अंकित कुमार, विवेक कुमार, श्रवण सिंह, राहुल सिंह, शशिभूषण सिंह, राजेश कुमार, शशिकांत प्रसाद, करण सिंह, अरबिंद सिंह, गणेश प्रसाद, कृष्णा सिंह, रणवीर सिंह, दिवाकर सिंह, पंकज सिंह, मुकेश सिंह आदि शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें