महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

प्रखंड के ईटाय में बुधवार को श्री श्री 1008 शिव परिवार सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें भगवान राम, माता सीता व हनुमान जी की झांकी भी शामिल थी.

By PRAVEEN | April 16, 2025 10:01 PM
an image

सतगावां. प्रखंड के ईटाय में बुधवार को श्री श्री 1008 शिव परिवार सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें भगवान राम, माता सीता व हनुमान जी की झांकी भी शामिल थी. यज्ञ स्थल से श्रद्धालु जयनगर टांड़, ईटाय, पथरिया होते हुए घाघरा नदी घाट पहुंचे. वहां से कलश में जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल पहुंचे. शिव प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ 22 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान वंदावन से आयी कथावाचिका प्रवचन करेंगी. वहीं प्रयागराज से आयी 25 सदस्यीय टीम रामलीला का मंचन करेगी. यज्ञाचार्य विजय पांडेय ने बताया कि 21 अप्रैल को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. कलश यात्रा में मुखिया अमर कुमार, पूर्व मुखिया जयशंकर प्रसाद, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह, शिवराज सिंह, सुजीत कुमार, देवकांत पंडित, सज्जन सिंह, राजू कुमार, सचिन सिंह, शुभम कुमार, अंकित कुमार, विवेक कुमार, श्रवण सिंह, राहुल सिंह, शशिभूषण सिंह, राजेश कुमार, शशिकांत प्रसाद, करण सिंह, अरबिंद सिंह, गणेश प्रसाद, कृष्णा सिंह, रणवीर सिंह, दिवाकर सिंह, पंकज सिंह, मुकेश सिंह आदि शामिल हुए.

चाराडीह में सजा बाबा श्याम का भव्य दरबार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version