ताराटांड में भक्तिभाव से निकली कलश यात्रा

नवनिर्मित पंचदेव हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान

By DEEPESH KUMAR | May 19, 2025 9:47 PM
feature

नवनिर्मित पंचदेव हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान झुमरीतिलैया. शहर के ताराटांड़ स्थित नवनिर्मित पंचदेव हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर आयोजित सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 301 महिलाएं व कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा की शुरुआत सुबह आठ बजे मंदिर से हुई़ यहां से सभी इंदरवा बस्ती स्थित छठ तालाब पहुंचे. यहां कलश में जल भर सभी ब्लॉक रोड, झंडा चौक, मनोहर प्रेस गली एवं सोना पट्टी से होते हुए पुनः मंदिर पहुंचे. कलश यात्रा की शुरुआत में मुख्य रूप से ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंथ महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी उपस्थित हुए़ कलश यात्रा के बाद विधि विधान से पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश के बाद संध्या आरती की गयी. आयोजन को सफल बनाने में समिति के नरेंद्र सिंह, शिव शंकर वर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, चंदन कुमार, गौरव कुमार, चैंपियन कुमार, गौरव गुप्ता, सौरभ कुमार, कारू यादव, गोलू सोनकर, मुकेश कुमार, वैभव कुमार, टिंकू कुमार आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version