.शिव शक्ति धाम से निकली कांवर पदयात्रा, लगते रहे जयकारे

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिव शक्तिधाम की ओर से 49वां कांवर पदयात्रा निकाली गयी.

By ANUJ SINGH | August 4, 2025 8:42 PM
an image

डोमचांच. सावन की अंतिम सोमवारी पर शिव शक्तिधाम की ओर से 49वां कांवर पदयात्रा निकाली गयी. इस दौरान बोलबम.. हर हर महादेव..के जयकारे से इलाका गुंजायमान रहा. कांवरयात्रा में नावाडीह, बेहराडीह, जेरुआडीह, मधुबन, लेंगरापीपर, भेलवाटांड़ रूपनडीह, महेशपुर, डोमचांच सहित अन्य जगहों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. दोमनिया नदी से जल उठाकर 21 किमी पैदल चलकर शिव शक्ति धाम नावाडीह पहुंचे और जलाभिषेक किया. एक शिव भक्त 40 लीटर कांवर में जल भरकर पैदल चले और आस्था का परिचय दिया. मौके पर गिरधारी लाल मेहता, डॉ दिलीप कुमार, हेमलाल मेहता, कृष्णा गोस्वामी, अरविंद कुमार मेहता, ऋषिराज, पंकज कुमार, सुरेंद्र मेहता, राम कुमार, राम पुकार भारती, प्रशांत कुमार, साजन कुमार, कुंदन कौशल, आकाश कुमार, संतोष कुमार, विवेक कुमार, विक्कू कुमार, आलोक मोदी, उमेश मेहता, घनश्याम मेहता, लक्ष्मण मेहता, पूर्णिमा देवी, मनोज कुमार, कविलाश देवी, लक्ष्मी देवी, बसंती देवी, पूनम देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version