डोमचांच. सावन की अंतिम सोमवारी पर शिव शक्तिधाम की ओर से 49वां कांवर पदयात्रा निकाली गयी. इस दौरान बोलबम.. हर हर महादेव..के जयकारे से इलाका गुंजायमान रहा. कांवरयात्रा में नावाडीह, बेहराडीह, जेरुआडीह, मधुबन, लेंगरापीपर, भेलवाटांड़ रूपनडीह, महेशपुर, डोमचांच सहित अन्य जगहों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. दोमनिया नदी से जल उठाकर 21 किमी पैदल चलकर शिव शक्ति धाम नावाडीह पहुंचे और जलाभिषेक किया. एक शिव भक्त 40 लीटर कांवर में जल भरकर पैदल चले और आस्था का परिचय दिया. मौके पर गिरधारी लाल मेहता, डॉ दिलीप कुमार, हेमलाल मेहता, कृष्णा गोस्वामी, अरविंद कुमार मेहता, ऋषिराज, पंकज कुमार, सुरेंद्र मेहता, राम कुमार, राम पुकार भारती, प्रशांत कुमार, साजन कुमार, कुंदन कौशल, आकाश कुमार, संतोष कुमार, विवेक कुमार, विक्कू कुमार, आलोक मोदी, उमेश मेहता, घनश्याम मेहता, लक्ष्मण मेहता, पूर्णिमा देवी, मनोज कुमार, कविलाश देवी, लक्ष्मी देवी, बसंती देवी, पूनम देवी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें