कोडरमा. जिले में खुशी मिशन के तहत बुधवार को खुशी क्लास व खुशी चौपाल की शुरुआत की गयी. लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी क्लास मिशन के तहत यह कार्यक्रम पूरे झारखंड में चलाया जा रहा है. बुधवार को पुराना बस स्टैंड स्थित सिद्धि विनायक डेंटल क्लिनिक के पास से समाजसेवी रमेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर खुशी रथ को रवाना किया. मौके पर रमेश सिंह ने कहा कि खुशहाल जिंदगी का आधार ही सकारात्मकता है. इसी सकारात्मकता में खुशी छुपी हुई है. आज के इस भागमभाग और गलाघोंटू प्रतिस्पर्धा में समाज तनाव, डिप्रेशन में चला जा रहा है. यहां तक की बच्चे आत्महत्या करने लगे हैं. ऐसे में यह खुशी मिशन समाज के लिए अमृत के समान है. खुशी मिशन के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान के द्वारा गांवों में खुशी चौपाल और स्कूल-कॉलेजों में खुशी क्लास लगाकर तनाव, डिप्रेशन, आत्महत्या की प्रवृत्ति के खिलाफ मुहिम चलाने का यह अभियान काबिले तारीफ है. समाज के सभी वर्गों को खुशी क्लास में सहयोग करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि खुशी क्लास व खुशी चौपाल कार्यक्रम 23 अप्रैल तक चलेगा. खुशी क्लास के संस्थापक सह संचालक मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि मुश्किल-झंझावतों का मुकाबला आप कभी भी तनाव में रहकर नहीं कर सकते. तनाव मुश्किलों को और बढ़ा देता है. खुशी, सकारात्मकता में इतनी ताकत है कि यह आपको हर झंझावत से उबार कर मंजिल तक पहुंचा देती है. संचालन प्रो कमलेश सिंह ने किया. मौके पर सुभाष मोदी, राजेन्द्र जायसवाल, विनय सिंह, पंकज वर्णवाल, अरशद खान, कमलेश्वर पांडेय, सुरेंद्र यादव, शैलेश कुमार शोलु, सुबोध सिंह, कामेश्वर पांडेय, रवि मोदी, राजीव रंजन, अनिल पांडेय, पुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन बालगोविंद मोदी ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें