केटीपीएस देश का गौरव : मुख्य सचिव

झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी ने रविवार को तिलैया हाइडल पावर स्टेशन और कोडरमा केटीपीएस का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य सचिव व पूर्व मुख्य सचिव ने प्लांट परिसर में पौधरोपण किया.

By PRAVEEN | April 13, 2025 10:13 PM
an image

जयनगर. झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी ने रविवार को तिलैया हाइडल पावर स्टेशन और कोडरमा केटीपीएस का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य सचिव व पूर्व मुख्य सचिव ने प्लांट परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि निश्चित तौर पर केटीपीएस देश का गौरव है. इस प्लांट के आसपास बसने वाले गांवों के लिए बेहतर पर्यावरण हो, इसके लिए पौधरोपण आवश्यक है. उन्होंने केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. इसके पूर्व केटीपीएस के सीजीएम मनोज कुमार ठाकुर ने उन्हें पौधा, स्मृति चिन्ह व पारंपरिक शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी स्वामित्र शुक्ला, एसडीओ रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन, बिरसा मुर्मू, एफएन यादव, नवीन कुमार सहित डीवीसी के कई अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे.

एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version