लेबर कोड मजदूरों व कर्मचारियों के लिए मौत का फरमान

झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का चतुर्थ राज्य सम्मेलन रविवार जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया सभागार में हुआ.

By ANUJ SINGH | June 22, 2025 8:56 PM
an image

कोडरमा. झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का चतुर्थ राज्य सम्मेलन रविवार जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया सभागार में हुआ. यहां राज्य भर से आये 500 से अधिक स्वास्थ्य प्रतिनिधियों के बीच प्रदेश अध्यक्ष रामबचन सिहं ने झंडोतोलन कर सम्मेलन की शुरुआत की. केंद्रीय नेताओं व प्रतिनिधियों ने शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया. सम्मेलन का उदघाटन करते हुए हरियाणा से आये अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण सरकारी नौकरियां खत्म हो रही हैं. श्रम कानूनों को बदलकर लेबर कोड में तब्दील कर दिया गया है, जो मजदूर कर्मचारियों के लिए मौत का फरमान है. इसके खिलाफ और मजदूर 17सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर नौ जुलाई की हड़ताल में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि देश की सार्वजनिक संपत्तियों को कॉरपोरेट के हाथों बेचा जा रहा है. सरकारी नौकरियों खत्म हो रही है. पुरानी पेंशन लागू करने की मांग पर हम संघर्ष करेंगे. सम्मेलन को सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय, उपाध्यक्ष शर्मिला ठाकुर, जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य महामंत्री रामाधार शर्मा, अखिल भारतीय रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के नेता केपी राय, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रंजन दुबे, महामंत्री आरएन ठाकुर, जिलामंत्री शशि कुमार पांडेय आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता रामबचन सिंह ने की, संचालन शैलेंद्र कुमार तिवारी ने किया. कार्यक्रम के अंत में 51 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें शर्मिला ठाकुर अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार तिवारी महामंत्री और तुषार कांत बनर्जी कोषाध्यक्ष चुने गये. अन्य पदाधिकारियों में संरक्षक समाधार शर्मा, अनिल सिंह, शंभुनाथ पांडेय, कृष्णा प्रसाद, बाल कृष्णन मुरारी, सम्मानित अध्यक्ष राम बचन सिंह, उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अंजनी कुमार वर्मा, प्रद्युम्न कुमार, निरुलता बेसरा, संतोष कुमार साहू, सहायक महामंत्री, सत्येन्द्र शर्मा, सत्येंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री सत्येंद्र कुमार, राहुल मिश्रा, मनोरंजन कुमार, मिथिलेश कुमार, विमलेश कुमार, इंद्रदेव यादव के अलावा संघर्ष अध्यक्ष इन्द्रदेव महतो, संघर्ष मंत्री आलोक कुमार, संघर्ष संयुक्त मंत्री राजेश कुमार, राजु कुमार, संतोष कुमार सिंह के साथ महिला उप समिति की संयोजिका कुसमांजलि, सह संयोजिका नीलम कुमारी, सुशीला कुमारी चुनी गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version