करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

थाना क्षेत्र के इंदरवा में निजी कंपनी की ओर से लगवाये जा रहे बिजली पोल का 11 हजार वोल्टेज तार से संपर्क हो गयी.

By ANUJ SINGH | July 1, 2025 10:15 PM
feature

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के इंदरवा में निजी कंपनी की ओर से लगवाये जा रहे बिजली पोल का 11 हजार वोल्टेज तार से संपर्क हो गयी. इससे मजदूर तो झटका गया और उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान नवादा (बिहार) निवासी टाटा राजवंशी (पिता-मनोज राजवंशी) के रूप में की गयी. घटना की जानकारी देते हुए मृतक मजदूर के सहयोगी रौशन कुमार ने बताया कि वे लोग ठेकेदार के निर्देश पर बिजली पोल लगाने का कार्य कर रहे थे. मंगलवार को सात-आठ मजदूर इंदरवा के सलयडीह में बिजली पोल लगाने का काम कर रहे थे. करीब आठ पोल लगा चुके थे. एक अन्य बिजली पोल को लगाने के लिए जैसे पोल को उठाया गया, वह ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया, जिससे सभी को जोरदार झटका लगा और दूर जा गिरे. इस घटना में टाटा राजवंशी घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version