लातेहार ने दुमका को 41 रन से हराया

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट, प्लेट ग्रुप (रणधीर वर्मा ट्रॉफी) के तहत मैच मंगलवार को दुमका और लातेहार के बीच चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में खेला गया.

By VIKASH NATH | March 25, 2025 9:27 PM

25कोडपी6 खिलाडी को पुरस्कृत करते अतिथि. प्रतिनिधि कोडरमा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट, प्लेट ग्रुप (रणधीर वर्मा ट्रॉफी) के तहत मैच मंगलवार को दुमका और लातेहार के बीच चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लातेहार ने 47 ओवर में अपने सभी विकेट होकर 198 रन बनाये. जिसमें गोल्डी शर्मा ने 75 और गौरव पाल ने 72 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए दुमका की ओर से समीर ने चार विकेट , शुभांशु ने दो विकेट और विभू, विनय, सौरभ ने एक-एक विकेट लिया. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी दुमका की टीम 36.4 ओवर में 157 रन ही बना सकी. दुमका की ओर से किशन दुबे ने 29 रन और शुभांशु ने 26 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए लातेहार की ओर से गोल्डी शर्मा ने तीन विकेट, प्रभात, अजय कुमार और इमरान ने दो-दो विकेट तथा रामकुमार ने एक विकेट लिया. बेहतर खेल के लिए गोल्डी शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया. मौके पर टीआरडीओ विकास कुमार रानू, अंपायर इफ्तेखार शेख, मनोरंजन कांजीलाल, स्कोरर गजेंद्र कुमार, शुभम मेहता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार, निशांत, अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, आलोक पांडेय, सुमन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, विशाल कुमार, महेश भारती, सरवन कुमार, प्रभु यादव व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article