झुमरीतिलैया. नगर पर्षद की ओर से शुरू वस्त्र व किताब दान अभियान की शुरूआत युवा भारत पतंजलि परिवार ने की है. सुषमा सुमन के नेतृत्व में अभियान घर-घर चलेगा. सुषमा सुमन ने बताया कि जो कपड़े व किताब आपके काम नहीं हैं, वह दूसरों के काम आ सकते हैं. अभियान की शुरुआत उपायुक्त ऋतुराज ने अपने घर से की. इधर, योग प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सुमन, कार्यपालक अभियंता अंकित कुमार गुप्ता ने भी अभियान की शुरुआत की. मौके पर सुभाष प्रसाद वर्णवाल, गायत्री देवी, चंदन देवी, दिलीप मोदी, राजेश वर्मा, गोपाल शर्मा, बीरेंद्र मोदी, सुरेश सिंह आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें