प्रेरणा शाखा ने किया चलंत शीतल अमृतधारा का शुभारंभ

मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभा रही है.

By DEEPESH KUMAR | May 21, 2025 10:46 PM
feature

झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा तिलैया द्वारा चलंत शीतल अमृतधारा का शुभारंभ बुधवार को किया गया. उदघाटन नगर प्रशासक अंकित गुप्ता व समाज सेविका संतोषी फोगला ने संयुक्त रूप से किया. नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभा रही है. गर्मी में राहगीरों के लिए पेयजल उपलब्ध कराना बड़ी बात है. संतोषी फोगला और विमल फोगला ने कहा कि गर्मी में लोगों को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है. सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार एवं रणधीर कुमार ने कहा कि प्रेरणा शाखा की यह कोशिश लोगों के लिए वरदान साबित होगी. चेंबर ऑफ कॉमर्स के राम रतन महर्षि एवं अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, आरएसएस के दिलीप सिंह, अधिवक्ता अनिल गुरु ने कहा कि शीतल जल चाहे मनुष्य या जानवर सभी के लिए अमृत के समान होता है. मारवाड़ी युवा मंच की मंडल वन की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि राष्ट्र प्रकल्प के तहत पूरे देश में अमृतधारा 15 अप्रैल से 10 जून तक मनाया जा रहा है. इसके तहत जगह-जगह प्याऊ भी खोले जा रहे हैं. अध्यक्ष सारिका लड्ढा, शाखा सचिव आकृति चौधरी, परियोजना निदेशक नेहा जैन, रश्मि गुटगुटिया ने भी अपने विचार रखे. संचालन प्रियंका वोटा ने किया. मौके पर प्रिया अग्रवाल, नेहा हिसारिया, प्रियंका वोटा, रिचा भोजानवाला, दीपा गुप्ता, श्वेता गुटगुटिया, चंद्रशेखर जोशी, अग्रवाल समाज के अरविंद चौधरी, निरंजन कसेरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version