विस्थापितों के हित में वाम जनवादी मोर्चा की सभा 31 को

उदय द्विवेदी के आवास पर बैठक कर वाम जनवादी मोर्चा का गठन किया गया.

By DEEPESH KUMAR | May 21, 2025 10:41 PM
feature

कोडरमा. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 25 में उदय द्विवेदी के आवास पर बैठक कर वाम जनवादी मोर्चा का गठन किया गया. बैठक में नेताओं ने कहा कि केटीपीएस में एक दल के कुछ स्वार्थी नेताओं के कारण जो खेल चल रहा है, उससे वास्तविक विस्थापितों को कुछ नहीं मिलने वाला है. उन्हें आज तक सिर्फ प्रदूषण मिला है. निर्णय लिया गया कि विस्थापितों को गोलबंद कर 31 मई को विशाल जनसभा की जायेगी. इसके बाद जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों के रवैये के खिलाफ दो जून से जिला मुख्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा. इधर, नेताओं ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की. बैठक की अध्यक्षता भाकपा नेता धनेश्वर शर्मा ने की. बैठक में भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिप सदस्य महादेव राम, जिला कमेटी सदस्य सच्चिदानंद पांडेय, माले जिला सचिव राजेंद्र मेहता, विनोद पांडेय, मजदूर नेता विजय पासवान, माले नेता बबन मेहता, पवन पासवान, शंकर पासवान, दिनेश यादव, जगदीश यादव, माकपा के रमेश प्रजापति, अशोक रजक, नागेश्वर दास, अखिल भारतीय नौजवान सभा के संयोजक उदय द्विवेदी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन महादेव शर्मा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version