झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में मंगलवार को इंटरनेशनल मैंगो डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चे आम जैसे परिधान में अपने साथ आम लेकर आये थे. यहां बच्चों ने आम पर कविताएं सुनायी. आयोजन शिक्षिका सपना शर्मा, प्रियंका सिंह, प्रियंका मोदी और निशा कुमारी की देखरेख में हुआ. बच्चों में कश्वी, तान्या, दानिश, स्वरा, सिद्धार्थ, अंश, शिवांश, इशिका, सान्वी सिंह, कार्तिक तनिष्क, रेयांश सिंह, सान्वी गुप्ता, हर्षित, शुभलक्ष्मी रवानी, मोहम्मद जैद, ओम राज, काव्य श्री, जीशान अंसारी, माहिरा आरिफ, दानियल, वर्तिका, आर्यन, भाव्या, शिवांश, वेदिका, अभ्यांश, शिवांश, रुद्रा, आद्या आदि की प्रस्तुति सराहनीय रही. प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा के ऐसे आयोजनों से बच्चों को फलों के महत्व के बारे में जानकारी मिलती है.
संबंधित खबर
और खबरें