मरकच्चो.नवलशाही थानांतर्गत फुलवरिया पंचायत के बिगहा में बुधवार की सुबह एक विवाहिता का शव पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में उसके घर से बरामद किया़ मृतका की पहचान 28 वर्षीय ललिता देवी (पति अंशु मेहता) के रूप में हुई है़ मृतका के भाई बिगहा निवासी राजू मेहता ने दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए नवलशाही थाना में आवेदन दिया है़ इसमें उन्होंने मृतका के पति अंशु मेहता व अंशु के भाई सोनू मेहता, अजीत मेहता समेत ससुराल वालों को नामजद आरोपी बनाया है़ राजू ने बताया कि उनकी बहन ललिता की शादी 10 वर्ष पूर्व अंशु मेहता से हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वाले मारपीट करने लगे.वे जान से मार देने की धमकी भी देते थे. कई बार उनकी बहन को जान से मारने की कोशिश भी की गयी़ प्रत्येक तीन-चार महीने पर उनकी बहन को प्रताड़ित करते हुए दहज की मांग की जाती थी. इस मामले को लेकर कई बार आपस में बैठक भी हुई, लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं आया. अंशु मेहता, उसके भाइयों और घर वालों ने मिलकर उनकी बहन ललिता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी़ वहीं दूसरी ओर मृतका के ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़ मृतका का एक पुत्र व एक पुत्री है.
संबंधित खबर
और खबरें