चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर

अधिकार पाने के लिए कानून की जानकारी होना जरूरी

By DEEPESH KUMAR | May 8, 2025 8:01 PM
an image

अधिकार पाने के लिए कानून की जानकारी होना जरूरी डोमचांच. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के बगड़ो पंचायत सचिवालय भवन में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एलएडीसी कोडरमा के अधिवक्ता ललन चौधरी, विशिष्ट अतिथि बगडो की मुखिया रेखा देवी, मेडिएटर अधिवक्ता संगीता रानी, पैनल अधिवक्ता रोहित कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र मौजूद थे. मुख्य अतिथि ललन चौधरी ने कहा कि चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का उद्देश्य लोगों को कानून के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा आज कई लोग जानकारी के अभाव में अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं, इसलिए बहुत जरूरी है उनको कानून की जानकारी होना. मेडिएटर अधिवक्ता पैनल अधिवक्ता रोहित कुमार सिंह ने कहा कि समाज में आज भी बाल विवाह घरेलू हिंसा, बाल श्रम, महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले देखने को मिलते हैं. इसे दूर करने का एक ही उपाय है, सबसे पहले लोगों जागरूक होना होगा, तभी इस तरह के गंभीर मामले को रोका जा सकता है. विशिष्ट अतिथि मुखिया रेखा देवी ने कहा कि जागरूकता से ही सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ समाज के हर वर्ग को मिल पायेगा.मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. संचालन पीएलवी सुब्रत कुमार मुखर्जी ने किया. मौके पर रोजगार सेवक मनोज कुमार पंकज, पीएलवी मनोज कुमार, अनिल कुमार यादव, गुंजा कुमारी, श्रुति माला, विक्की पासवान के अलावा बगड़ो पंचायत के अनिल यादव, सूरज कुमार साहू, सुनील शर्मा, आशा देवी, अनु कुमारी, सुनीता देवी, कुसुम देवी, सोनी कुमारी, बबीता देवी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पंचायत सचिव केदार यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version