सेक्रेड में मॉडल संयुक्त राष्ट्र महासभा का समापन

भारतीय विद्यार्थियों में वैश्विक स्तर पर सोचने की अपार क्षमता: सेजिरो

By DEEPESH KUMAR | May 7, 2025 9:29 PM
an image

भारतीय विद्यार्थियों में वैश्विक स्तर पर सोचने की अपार क्षमता: सेजिरो झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में आयोजित मॉडल संयुक्त राष्ट्र महासभा का समापन हो गया. कार्यक्रम में देश-विदेश से पधारे अतिथियों ने भाग लिया. विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया. लगभग 30 देशों के 120 छात्र प्रतिनिधि के रूप में कक्षा आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न देशों के राष्ट्र प्रतिनिधियों की भूमिका निभाते हुए वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा की. संयुक्त राष्ट्र के प्रारूप में आयोजित इस सम्मेलन में छात्रों ने अत्यंत प्रभावशाली रूप से कूटनीति, संवाद और प्रस्ताव प्रस्तुति की प्रतिभा प्रदर्शित की. जापान के सेजिरो हीरोहामा ने भारत-जापान संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा, संस्कृति और व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग के विशाल अवसर हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय विद्यार्थियों में वैश्विक स्तर पर सोचने की अपार क्षमता है और ऐसे कार्यक्रम उनमें संवाद कौशल और नेतृत्व गुणों का विकास करते हैं. कनाडा के प्रो डॉ चंदन सिंह ने कहा कि भारत, कनाडा और यूरोप के बीच मजबूत होते संबंधों को समझने और भविष्य के लिए कूटनीतिक सोच विकसित करने के लिए छात्रों को ऐसे मंचों से जुड़ना चाहिए. एक्सपीरियंस जापान के प्रेसिडेंट जितेंद्र मेहता ने भारतीय और जापानी संस्कृति के साझा मूल्यों की चर्चा करते हुए कहा कि जापान में भारतीय संस्कृति की गूंज है और वहां शिक्षा और निवेश के क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. डॉ अरुण मिश्रा ने छात्रों के कार्य को अत्यंत व्यवस्थित, शोधपूर्ण और प्रभावी बताया. अजय अग्रवाल ने कहा कि आज की पीढ़ी वैश्विक नेतृत्व के लिए तैयार है. सात दिवसीय कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ, जिसमे सबा आलिया (ऑस्ट्रेलिया) सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि पुरस्कार, सृष्टि राणा (चीन) हाई कमेंडेशन पुरस्कार, सृष्टि कुमारी (लीबिया) स्पेशल मेंशन पुरस्कार, वैष्णवी कुमारी (इज़राइल) पोजिशन पेपर पुरस्कार, ब्राज़ील दल (शाहरोज़ अहमद, शिवम कुमार, सिमरन कुमारी, आयुषी प्रगति) सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधिमंडल पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और वैश्विक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करते हैं. मॉडल संयुक्त राष्ट्र महासभा जैसा आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास है. समारोह में सेजिरो हीरोहामा (मुख्य परिचालन अधिकारी, कुराकू ग्रुप, जापान), प्रो डॉ चंदन सिंह (सीइओ, सीसीएन इमीग्रेशन सर्विसेज व टेक बिज अल्बर्टा लिमिटेड, कनाडा), जितेंद्र मेहता (प्रेसिडेंट, एक्सपीरियंस जापान) ऑनलाइन माध्यम से जुड़े. डॉ अरुण मिश्रा एवं अजय अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका बखूबी निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार, सत्येंद्र सिंह, पायल सिंह, शंकर कुमार, सुभय कुमार, चंदन पांडेय, आशुतोष गौतम, शगुफ्ता परवीन, दीपक सराफ, सीमा जैन, कुंतल जेतवा, अनुष्का कुमारी, सभी शिक्षकों एवं कर्मियों का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version