मोदी वर्णवाल महिला समिति ने मनाया सावन महोत्सव

रजगढ़िया रोड स्थित मोदी धर्मशाला में हुआ कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:37 PM
an image

कोडरमा. मोदी वर्णवाल महिला समिति तिलैया शाखा ने रजगढ़िया रोड़ स्थित मोदी धर्मशाला में सावन महोत्सव सह सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत महाराज अहिवरण जी व स्व़ विश्वनाथ मोदी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए की गयी़ कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश वैश्य महासभा महिला समिति की अध्यक्ष सुषमा सुमन, जिला संरक्षक मंजु वर्णवाल, सुनीता वर्णवाल ने संयुक्त रूप से किया़ अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मी मोदी व संचालन फुलकुमारी ने की़ मौके पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे को सावन की बधाई दी़ वर्णवाल महिला समूह ने एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य व सावन गीत प्रस्तुत कर लोगों को झुमने पर विवश् कर दिया़ पुरुष वेष में लक्ष्मी देवी ने हम तो मोहब्बत करेगा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया़ कार्यक्रम के दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया़ इस दौरान सभी महिला पूरे श्रृंगार के साथ हरे रंग की साड़ी, हरे रंग की चूड़ी व अन्य पहनावा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई़ कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के साथ समाज की बच्चियों ने भी ताइक्वांडों का प्रदर्शन कर फाइट का संदेश दिया़ प्रदर्शन में अमोली मोदी, पलक, रक्षित व रचिता राज शामिल थे़ मौके पर मुख्य अतिथि सुषमा सुमन ने कहा कि समाज की महिलाओं का एक साथ इक्क्ठा होने का उद्देश्य समाज को मजबूत करना है, ताकि समाज का विकास हो और माताएं बहने सशक्त बने़ हर संकट का डटकर सामना करे़ उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष लक्ष्मी मोदी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वाहन कर रही है़ मौके पर उपाध्यक्ष कंचनलता देवी, संगीता देवी, पुष्पा देवी, कोषाध्यक्ष संगीता, सुमन कुमारी, अर्चना देवी, रेणु वर्णवाल, रीना देवी, सीमा, पुष्पा देवी, आशा देवी, पूनम मोदी, सरिता देवी, मधु कुमारी, राखी देवी, रिंकी, सुमन वर्णवाल, मनीषा मोदी, कंचन बाला, प्रियंका वर्णवाल, अनुराधा, रितु, अदिति, प्रेरणा, सीमा वर्णवाल, प्रिति वर्णवाल, ज्योति, काजल देवी, मुन्नी देवी, कविता, संगीता, मुन्नी देवी सहित भारी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल थी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version