कोडरमा. मोदी वर्णवाल महिला जिला समिति की बैठक चोवा राम मोदी धर्मशाला में हुई. इसकी अध्यक्षता झारखंड प्रांत वर्णवाल वैश्य समाज के महिला समिति अध्यक्ष सुषमा सुमन ने की. संचालन महिला जिला प्रभारी लक्ष्मी देवी ने किया. बैठक में सुषमा सुमन ने कहा कि आज मातृ शक्ति महिला समिति को जागृत होना बहुत जरूरी है. आज एकजुट होकर समाज में फैली जो कुरीतियों को खत्म करने की जरूरत है. बेटे और बेटियों को शादी से पहले पति-पत्नी का ज्ञान देने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मोदी वर्णवाल महिला समिति की ओर से 27 जुलाई को 11 बजे से सावन उत्सव मनाया जायेगा. मुख्य अतिथि झारखंड प्रांत के वर्णवाल वैश्य महिला समिति की अध्यक्ष सुषमा सुमन होंगी. मौके पर महिला समिति संरक्षक मंजू वर्णवाल, संगीता देवी, कविता कुमारी, रश्मि कुमारी, अनीता वर्णवाल, संगीता वर्णवाल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें