कोडरमा. पानी टंकी स्थित श्री दिगंबर जैन विद्यालय में मातृ दिवस मनाया गया. इस दौरान बच्चों की माताओं ने नृत्य, बैलून फुलाना, चॉकलेट रेस, सेव एंड बैलून तथा एक्सन बर्ड आदि खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया. अंजली गुप्ता, पूनम सेठ, पूजा सिंह, सीमा, नीतू आदि ने रैंप वॉक किया. विद्यार्थियों में प्रिया, सिया, अदिति, उन्नति, श्रेष्ठ, खशबू, रिया, श्रेया, श्रेयांश, रोहन ने मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में रीता सेठी, किरण सेठी, रानी छाबड़ा, सुप्रिया गौरव, प्रियंका जैन, प्रतीक्षा आदि ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर अभिषेक जैन, मुरारी सिंह, एकता जैन, वसंत कुमार, मानसी जैन, ब्रजेश कुमार, विनय गिरी, कुणाल शर्मा, ऋतु जैन, सोनल जैन, कोमल वर्णवाल, जूही सिंह, चांदनी कुमारी, सोनम कुमारी, सूरज प्रकाश, शुभम दारूका, आयुष सिंह आदि मौजूद थे़
संबंधित खबर
और खबरें