मातृ दिवस पर बच्चों की माताओं ने दिखाया दम

इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

By DEEPESH KUMAR | May 10, 2025 9:38 PM
an image

कोडरमा. द आरवीएस में मातृ दिवस मनाया गया़ मुख्य अतिथि गांधी उवि की सेवानिवृत्त प्राचार्या निशा भारद्वाज ने कहा कि मन-वचन-कर्म से जो अमीर होता है, उसका दिल इतना बड़ा हो जाता है, जिसमें दुनिया भर के दुख-दर्द समां जाते हैं. वह सुख ही सुख का अनुभव करता है, वह मां होती है़ इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संचालन प्रीति अजमानी, निकिता, एकता तिवारी व विकास रविदास ने संयुक्त रूप से किया़ मुख्य अतिथि का स्वगात प्राचार्या रश्मि वर्णवाल ने किया. निदेशक प्रवीण मोदी ने आगंतुक माताओं का स्वागत किया. मौके पर सीमा, सूरज, सिम्मी, सृष्टि, रानी, राजनंदिनी, सूदय, विकाश, सांची, श्रुति आदि मौजूद थे.

विद्यालय की सफलता में अभिभावकों की भागीदारी जरूरी: निदेशक

कोडरमा. ग्रिजली विद्यालय में नव नामांकित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के लिए पेरेंट्स ओरिएंटेशन समारोह का आयोजन किया गया़ विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र कुमार सानू, कोबरा बटालियन से अभिभावक ज्योत्सना सिंह एवं नीतू कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता एवं प्राचार्या अंजना कुमारी ने विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया़ इस दौरान निदेशक अविनाश सेठ ने कहा कि किसी भी विद्यालय की सफलता में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक होती है. उन्होंने आग्रह किया कि अभिभावक बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समय अवश्य निकालें. विशिष्ट अतिथि कुमार सानू ने कहा कि विद्यालय में पूर्व छात्र के रूप में उपस्थित होना उनके लिए अत्यंत गर्व का क्षण है़ निदेशक मनीष कपसीमे, निदेशिका सुनीता सेठ, शुभा कप्सीमे, सीइओ तनिष्क सेठ, ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या निरजा कुमारी ने सभी का आभार जताया़ मनीषा चंद्रा, फारिया सबा, जिज्ञासा एवं अंकिता जैन ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से विद्यालय की कार्यप्रणाली, दृष्टिकोण, पाठ्यक्रम, अनुशासन नीति, परीक्षा नियम, पुरस्कार प्रणाली, शैक्षणिक भ्रमणों एवं सुविधाओं की जानकारी दी. संचालन मनीषा चंद्रा, ऋद्धि कश्यप, ऋद्धि कुमारी, शानवी एवं शंभवी ने संयुक्त रूप से किया. छात्रा श्रेया जायसवाल एवं छात्रा अवंतिका ने विद्यालय में आत्मविश्वास एवं संप्रेषण कौशल के विकास की चर्चा की. स्वागत नृत्य परिनिधि, आराध्या, आध्या, सामवी, ओमिशा, साक्षी, ओमी एवं परी द्वारा प्रस्तुत किया गया़ पीहू, रिया, सिधि, लिप्य, साक्षी, अदिति, आनी, नीरजला, आकिया, अश्विया, अर्पंजली एवं सृष्टि ने फ्री फॉल योगा का प्रदर्शन किया़ वृद्धाश्रम पर आधारित भावनात्मक समूह नृत्य दृष्टा, ऋषम, दिवित, वर्षा, पीहू, आराध्या, आरुषि, समृद्धि, असद एवं सिस्टिया द्वारा प्रस्तुत किया गया़ हिमांशु, ऋशांत, रिकेश, आयुष, अमर, सिद्धांत, नवनीत एवं अनुराग ने जूडो प्रदर्शन तथा सागर, अदित, अभिकत, अजीत, पार्थ, ऋषव, आरव, तनाग, आयुष, मृदुल, सिद्धार्थ, यश, मुसरिफ, वर्चस, प्रणव, अन्वेस, अक्षय, अद्विक एवं अभ्यंश ने ताइक्वांडो का प्रदर्शन किया. आदर्श, कृष्ण, उज्ज्वल, अर्नव, नैतिक, अभिनव, विनय, अहुम, अभिनावा एवं अयान ने वाद्य संगीत की मोहक प्रस्तुति दी. रेट्रो थीम पर आधारित नृत्य मेरा जूता है जापानी सिया एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया. विद्यार्थियों शानवी, काव्या, अनोखी, आर्तिका, अद्विता, श्रेष्ठा, शंभवी, खुशी, जीविका, अवंतिका, रिया, साक्षी, आर्यन, विनय, निष्कर्ष, प्रेम, अहुम एवं अभिनावा ने प्रेरणादायक समूह गीत प्रस्तुत किया़ धन्यवाद ज्ञापन प्रीति जागनानी ने किया़ मौके पर अवेली, अल्पना, आर्टी, वीणा, नेहा, स्वेता, काजल, बनाना, प्रियदीप, रिम्मी, महिमा, श्रुति, अनु, प्रीति, मधुलिका, रीना, श्वेता, स्वेक्शा, रिंकी, सुधीर, रूपेश और समन्वयक प्रीति जागनानी एवं शिल्पी भदानी आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version