कांवर पदयात्रा को लेकर नंदी बाबा ट्रस्ट की बैठक

कांवर यात्रा को लेकर नंदी बाबा ट्रस्ट की बैठक मधुसूदन दारूका की अध्यक्षता में हुई.

By ANUJ SINGH | July 20, 2025 8:41 PM
feature

झुमरीतिलैया. कांवर यात्रा को लेकर नंदी बाबा ट्रस्ट की बैठक मधुसूदन दारूका की अध्यक्षता में हुई. संचालन उदय सिंह ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि चार अगस्त को झरनाकुंड धाम से ध्वजाधारी धाम तक कांवर पदयात्रा निकाली जायेगी. वहीं शिव भक्तों के लिए ध्वजाधारी धाम में भंडारा का आयोजन किया जायेगी. पांच को एक शाम बाबा के नाम भजन का कार्यक्रम होगा. उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट की ओर से पिछले 25 वर्षों से कांवर पदयात्रा के दौरान हजारों भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की जाती रही है. लगभग एक लाख भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा. पांच अगस्त को होटल पीजी मेराज में भजन संध्या का आयोजन होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब ट्रस्ट का विधिवत पंजीकरण कराया जायेगा, ताकि यह सेवा स्थायी व व्यवस्थित रूप से आगे बढे. ट्रस्ट गरीब कन्याओं का विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान और जल-जंगल-जमीन की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जन जागरूकता फैलायेगा. मौके पर सुनील कुमार सोनकर, कमल कुमार शर्मा, उमाशंकर यादव, विकास वैश्खियार, मदन साव, विशाल कुमार सिंह, दीपक महाराज, मोहित राज, गौरी भगत, विजय अग्रवाल, बंटी सिंह, आशीष गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, अजय वर्मा, बसंत गुप्ता, सुनील रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version