8कोडपी14 मौके पर सेविका सहायिका. ——————- हड़ताल की पूर्व संध्या पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन ने किया प्रदर्शन ——————– प्रतिनिधि कोडरमा. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों के आह्वान पर केन्द्र सरकार की मजदूर-किसान विरोधी नीतियों और लेबर कोड के खिलाफ ट्रेड यूनियनों की एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल बुधवार को होगी. हड़ताल की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए सीटू और कई संगठनों ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश और जिला सचिव रमेश प्रजापति ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हड़ताल के लिए मजदूर काफी उत्साहित हैं. यह हड़ताल मजदूर आंदोलन में मील का पत्थर साबित होगा. हड़ताल के दिन संयुक्त ट्रेड यूनियन का केन्द्रीय जुलूस झुमरीतिलैया में वीर कुंवर सिंह पार्क से निकलेगा जो श्रम अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन व सभा में तब्दील हो जायेगा. दूसरा जुलूस सीटू के बैनर तले कोडरमा के हनुमान मंदिर चौक से निकलेगा जो समाहरणालय पहुंचकर प्रदर्शन व सभा में तब्दील हो जायेगा. इसमें भारी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, रसोईया, माइका मजदूर आदि शामिल रहेंगे. हड़ताल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी के नेतृत्व में कोडरमा प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हड़ताल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गयी. वहीं झारखंड राज्य किसान सभा ने भी हड़ताल को सक्रिय समर्थन दिया है और जन सम्पर्क अभियान चलाकर किसानों से व्यापक गोलबंदी की अपील की है. हड़ताल के पक्ष में राजद, जेएमएम और वामदलों ने भी समर्थन की घोषणा की है. इन दलों के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें