जयनगर. सरकार द्वारा बालू घाटों के नीलामी नहीं किये जाने का लाभ बालू माफिया उठा रहे है़ं अवैध रूप से बालू उत्खनन कर महंगे दाम पर बेचा जा रहा है़ प्रखंड के तमाय, धरेयडीह, सुगाशाख, योगियाटिल्हा, तिलोकरी, परसाबाद दुमदमा, लतवेधवा, सतडीहा, बिहारो, चंद्रपुर, बिगहा सहित बराकर नदी के दर्जनों घाट पर अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. सुगाशाख घाट पर बालू डंप कर ट्रैक्टर वालों के पास बेचा जा रहा है, जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है़ धर पकड़ के मामले में प्रशासनिक चुप्पी से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लोगों की माने तो इस अवैध कारोबार में परिवहन विभाग, खनन विभाग और अंचल प्रशासन की मिलीभगत है़ इन घाटों से प्रतिदिन 500 ट्रैक्टर बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है़ ट्रैक्टर में बालू लोड़ करने के लिए जेसीबी जैसी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है़ 1200 रुपये में खरीदा गया बालू शहरों में तीन से पांच हजार रुपये ट्रैक्टर की दर से बेचा जा रहा है़ यह काम अहले सुबह से शुरू हो जाता है और जिन रास्तों से बालू लदे ट्रैक्टर गुजरते हैं, वहां रहने वाले लोगों की नींद हराम हो गयी है. साथ ही सड़कों की हालत भी खराब हो गयी है़ पहले जब अंचल में प्रभारी सीओ थे, तो कहा जाता था कि सीओ और बीडीओ का कार्य एक ही व्यक्ति को देखना है, इस वजह से व्यस्तता रहती है. मगर स्थायी सीओ बहाली के बाद एक बार भी किसी घाट पर छापेमारी नहीं की गयी. तड़के तीन से अवैध तरीके से बालू की ढुलाई शुरू हो जाती है. महंगे दर पर बालू बिकने के कारण अबुआ आवास के गरीब लाभुकों को का काफी परेशानी रही है़
संबंधित खबर
और खबरें