हंगामे का भेंट चढ़ा बिजली बिल सुधार के लिए लगा शिविर

स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी समेत गलत बिलिंग व रीडिंग में सुधार को लेकर बिजली विभाग की ओर से परसाबाद धर्मशाला में गुरुवार को शिविर लगाया गया.

By ANUJ SINGH | July 24, 2025 10:09 PM
feature

जयनगर. स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी समेत गलत बिलिंग व रीडिंग में सुधार को लेकर बिजली विभाग की ओर से परसाबाद धर्मशाला में गुरुवार को शिविर लगाया गया, लेकिन यह शिविर हंगामे की भेंट चढ़ गया. शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया. ग्रामीणों का कहना था कि विभाग सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है. उनका कहना था कि बगैर रीडिंग उन्हें हजारों और लाखों रुपये का बिल थमा दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप था कि जब शिविर में समाधान के लिए पहुंचे, तो विद्युत कर्मियों ने आवेदन ले लिया और बिजली ऑफिस आने को कहा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ऊर्जा मित्र द्वारा बिल में गड़बड़ी कर दी जाती है. मौके पर पहुंचे अधिकारी ने उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किया. उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन होगा. हालांकि अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिन उपभोक्ताओं की रीडिंग की छानबीन की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से शांति बनाये रखने की अपील की. मौके पर किशुन मोदी, आशीष गुप्ता, पिंटू गुप्ता, अमित गुप्ता, संजय गुप्ता, रवि चौधरी, मनोज मोदी, मुन्ना मोदी, प्रदीप गुप्ता, विवेक गुप्ता, जनार्दन मोदी, बिंदेश्वरी प्रसाद बिहारी सहित भारी संख्या में उपभोक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version