सतगावां. प्रखंड के इटाय पंचायत के योगीडीह में शुक्रवार को जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रूपा झा ने पैक्स गोदाम निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. यह गोदाम लगभग 36 लाख रुपये की लागत से बन रहा है. निरीक्षण के दौरान कई अनियमिततायें पायी गयी. रूपा झा के साथ बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक, एइ बादल कुमार, कनीय अभियंता नितेश कुमार और संदीप कुमार भी मौजूद थे. जांच के दौरान कार्य में लापरवाही और निर्माण में गड़बड़ी पायी गयी. रूपा झा ने संवेदक और कनीय अभियंता को फटकार लगायी. उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में सुधार किया जाये. आगे का काम प्राक्कलन के अनुसार हो. उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में सुधार नहीं हुआ, तो कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने गोदाम निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया था.
संबंधित खबर
और खबरें