फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने पर होगी कार्रवाई

फर्जी प्रमाणपत्र बनाने की शिकायत के बाद डीसी सह जन्म-मृत्यु के जिला रजिस्ट्रार ऋतुराज ने गंभीरता दिखायी है.

By ANUJ SINGH | July 17, 2025 9:19 PM
feature

कोडरमा. फर्जी प्रमाणपत्र बनाने की शिकायत के बाद डीसी सह जन्म-मृत्यु के जिला रजिस्ट्रार ऋतुराज ने गंभीरता दिखायी है. डीसी ने कहा है कि फर्जी वेबसाइट बनाकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सूचना मिल रही है. इससे आम लोग भ्रमित होते हैं और सरकारी अभिलेखों की विश्वसनीयता भी कमजोर होती है. जन्म एवं मृत्यु निबंधन कार्य के लिए भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय, नयी दिल्ली द्वारा विकसित सीआरएस पोर्टल dc.crsorgi.gov.in ही अधिकारिक वेबसाइट है. डीसी ने पूरे मुद्दे को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में बैठक कर पदाधिकारियों व पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने फर्जी वेबसाइट को चिह्नित करने, जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों, स्थानीय इंटरनेट कैफे से गलत जन्म प्रमाण पत्र जारी किये जाने पर रोक लगाने संबंधी आदेश दिये. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद झुमरीतिलैया, नगर पंचायत कोडरमा-डोमचांच में प्रशासक-कार्यपालक पदाधिकारी, सभी सरकारी अस्पतालों में उपाधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अधिसूचित हैं. बैठक में एसडीओ रिया सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्णमूर्ति प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव, सभी बीडीओ, कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक मो असअद जलील एवं पंचायत सचिव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version