144 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन

अंचल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्व सेवा विशेष शिविर के दूसरे दिन कई मामलों का निष्पादन किया गया.

By ANUJ SINGH | June 20, 2025 8:43 PM
an image

जयनगर. अंचल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्व सेवा विशेष शिविर के दूसरे दिन कई मामलों का निष्पादन किया गया. शुक्रवार को शिविर में कुल 204 आवेदन प्राप्त आये, जिसमें 144 आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. बीडीओ सह प्रभारी सीओ गौतम कुमार ने कहा कि शनिवार को शिविर का अंतिम दिन है. अधिक से अधिक से लोग शिविर का लाभ लेें. अपने जरूरी राजस्व कार्यों को पूरा करायें. इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल पर प्रशासन को बधाई दी है. शिविर में दाखिल-खारिज, शुद्धि पत्र निर्गत, ऑनलाइन रसीद निर्गत, भूमि परिशोधन सहित कई मामले निबटाये गये. शिविर के सफल संचालन में अंचल निरीक्षक सनोज कुमार, हल्का कर्मचारी तालेवर राम, आलोक शर्मा, रामदेव हांसदा, उमेश कुमार, अमीन आनंद कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हाय कुमार, अभिषेक पांडेय, लिपिक विनोद कुमार, रणधीर कुमार आदि की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version