क्लस्टर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरीतिलैया में डीएवी स्पोर्ट्स के अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई.

By ANUJ SINGH | July 11, 2025 9:22 PM
feature

कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरीतिलैया में डीएवी स्पोर्ट्स के अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई. इसकी शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, डीएवी तोपा के प्राचार्य एवं ऑब्जर्वर आरके सिन्हा व संजीवन परमार ने दीप प्रज्वलित कर व खेल ध्वजारोहण तथा गुब्बारे उड़ाकर की. यहां विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. कबड्डी प्रतियोगिता में डीएवी नॉर्थ तापिन, डीएवी बरकाकाना और डीएवी कोडरमा की टीमों ने भाग लिया. अंडर-14 बालक वर्ग में पहला मैच डीएवी नॉर्थ तापिन और डीएवी बरकाकाना के बीच खेला गया. इसमें डीएवी नॉर्थ तापिन ने 39 अंक से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में डीएवी कोडरमा को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम किया. अंडर-17 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में डीएवी कोडरमा ने डीएवी तापिन को तीन अंक से हरा फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में डीएवी कोडरमा ने डीएवी बरकाकाना को पराजित किया. बालिका अंडर-14 के फाइनल में डीएवी कोडरमा और डीएवी बरकाकाना के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इसमें डीएवी बरकाकाना ने जीत दर्ज की. अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल में डीएवी तापिन ने डीएवी कोडरमा को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं एवं उपविजेताओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन एवं खेल भावना का प्रदर्शन किया है. मौके पर डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य सह डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर हेड डॉ एसके शर्मा, डीएवी बरही के प्राचार्य आशुतोष कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version