व्यवहार न्यायालय में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, कहा

जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय स्थित जिला न्याय सदन सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | July 30, 2025 7:51 PM
an image

लोगों को कानून की जानकारी जरूर होनी चाहिए 30कोडपी10 उद्घाटन करते प्रधान जिला जज. प्रतिनिधि कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय स्थित जिला न्याय सदन सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी, विशिष्ट अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, प्रभारी जज इंचार्ज ज्योत्सना पाण्डेय, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने की दिशा में अधिवक्ता, पुलिस, पीएलवी की भूमिका अति महत्वपूर्ण है और इसके लिए सभी को कानून में निरंतर किये जा रहे बदलाव एवं अद्यतन नियमों की जानकारी होना आवश्यक है. कार्यशाला में जिला जज प्रथम गुलाम हैदर ने पोक्सो एक्ट पर हाल के दिनों में हुए बदलाव पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला लोगों में कानूनी जागरूकता बढ़ाने की दिशा में लाभकारी साबित होगा. वहीं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश ने नये आपराधिक कानून 2023( भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम) एवं जे जे एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पुलिस पदाधिकारियों को काफी लाभ होगा. एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर, मध्यस्थ सुमन कुमारी एवं पैनल अधिवक्ता रोहित कुमार सिंह ने भी पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, एडीआर, नालसा स्कीम सहित अन्य कई कानूनों की जानकारी दी. संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version