चंदवारा. प्रखंड के गौरी नदी से दोमुहानी बैकुंठधाम पुतो तक सावन की दूसरी सोमवारी पर निकली कांवर पदयात्रा की सफलता पर दोमुहानी धाम मंदिर परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य रूप से मंदिर के भगत बाबा सुंदेश्वर जी समेत प्रमुख मंजू देवी उपस्थित थे. बाबा ने पदयात्रा को सफल बनानेवाले लोगों व बहनों को अंगवस्त्र और लाठी देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि धर्म से ही राष्ट्र की पहचान है. राष्ट्र तभी बचेगा, जब आपका धर्म मजबूत होगा. प्रमुख मंजू देवी ने कहा कि कांवर पदयात्रा हर वर्ष होगी. पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव ने कहा कि अगले वर्ष से वृहद रूप से यात्रा निकलेगी. विहिप दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति सह प्रमुख झारखंड प्रांत व योगाचार्य सुषमा सुमन ने कहा कि चंदवारा के प्रत्येक पंचायत में बेटियों के लिए लाठी अभ्यास सत्र रखा जायेगा. इसकी शुरुआत आज से हो गयी है. सभी पंचायत में अभ्यास सत्र के बाद प्रतियोगिता होगी. समारोह में प्रमुख मंजू देवी, सुषमा सुमन, पूर्व प्रमुख लीलावती देवी, महेंद्र यादव, प्रदीप कुमार सुमन, चंदवारा पश्चिमी के मुखिया संतोष कुशवाहा, विजय मोदी, छोटेलाल मोदी, अज्जू सिंह, विजेंद्र कुमार यादव, रामप्रसाद यादव, भोलाराम, कृष्ण राणा, विजय वर्णवाल, सुरेश प्रसाद यादव, केदार पंडित, संजीव कुमार, रोशन कुमार पासवान, इंद्रदेव पांडेय, कुलदीप राजा, रवि विश्वास, शंकर मोदी, रेणु देवी, अनु कुमारी, शालिनी, शोभित वर्णवाल, नागेश्वर रविदास, वीरेंद्र शाह, रामचंद्र साव, बद्री यादव, दिनेश राणा, राजकुमार वर्णवाल, गोरी मोदी, नरेश प्रसाद वर्णवाल, सम्राट सिंह, अमित राज आदि को सम्मानित किया गया. संचालन पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव और योगाचार्य प्रदीप कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से किया.
संबंधित खबर
और खबरें