व्यवहार न्यायलय में लोक अदालत का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | July 26, 2025 10:02 PM
an image

कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान 10 बेंचों के माध्यम से 54 वादों का निष्पादन किया गया. वहीं 93.58 लाख 12 रुपये की वसूली की गयी. इससे पहले प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुलाम हैदर ने कहा कि वर्तमान परिवेश में लोक अदालत किसी परिचय का मोहताज नहीं है. यही कारण है कि इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढती जा रही है. लोक अदालत में दिये गये फैसले में दोनों पक्षों की जीत होती है. यह फैसला दोनों पक्षों को संतुष्ट करता है. लोक अदालत के बेंच संख्या एक में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अमितेश लाल व अधिवक्ता सुरेश कुमार, बेंच संख्या दो में जिला जज प्राथम गुलाम हैदर व अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, बेंच संख्या तीन में जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी व अधिवक्ता लखन प्रसाद सिंह, बेंच संख्या चार में जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा व अधिवक्ता भुनेश्वर राणा, बेंच संख्या पांच में एसीजेएम मनोरंजन कुमार व अधिवक्ता गोरखनाथ सिंह, बेंच संख्या छह में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो व अधिवक्ता टीनू कुमारी, बेंच संख्या सात में मुंसिफ मिथिलेश कुमार व अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा, बेंच संख्या आठ में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नमिता मिंज व अधिवक्ता रोहित कुमार सिंह, बेंच संख्या नौ में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्सना पांडेय व अधिवक्ता कीर्ति कुमारी, बेंच संख्या दस में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष आरके तिवारी, सदस्य ममता सिंह व कुमारी अनुपमा ने मामलों की सुनवाई की. मौके पर न्यायालयकर्मी रंजीत कुमार सिंह, मूंगा लाल दास, राजेंद्र कुमार, मनोज मिश्रा, रंजीत कुमार, राजीव रंजन, कुमार संजय, महेश्वर कुमार, राजीव कुमार, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, आशीष सिन्हा, अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version