झुमरीतिलैया. स्थानीय शगुन बैंक्वेट हॉल में मोदी वर्णवाल महिला जिला समिति की ओर से सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व समिति की संरक्षक मंजु वर्णवाल ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रांत वर्णवाल वैश्य समाज सह महिला समिति की अध्यक्ष सुषमा सुमन थी. अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष लक्ष्मी वर्णवाल व संचालन फूलकुमारी ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया. मुख्य अतिथि सुषमा सुमन ने महाराजा अहिवरण की तस्वीर पर माल्यार्पण किये. कहा कि हमें अहिवरण जी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. हमें मातृ शक्ति को मजबूत करने की जरूरत है. बच्चों से राष्ट्र सेवा की बारे में चर्चा करें. मौके पर संगीता देवी व कविता देवी ने उन्हें अंग वस्त्र व गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया. जिलाध्यक्ष लक्ष्मी वर्णवाल ने कहा कि महिलाओं ने एकजुटता का परिचय दिया है. मौके पर व्यवस्थापक जिला कोषाध्यक्ष संगीता देवी, फूलकुमारी, कविता देवी, लक्ष्मी देवी, मंजु देवी, पूनम वर्णवाल, माया मोदी, वीणा मोदी, नीलू देवी, सुदामा देवी, ममता देवी, किरण देवी, रेखा देवी, शारदा मोदी, पूर्णिमा मोदी, नेहा मोदी, अनिता मोदी, ज्योति मोदी, अर्चना मोदी, नीतू मोदी, रश्मि मोदी, शिवानी कुमारी, सुधा देवी, पम्मी मोदी, रेणु वर्णवाल, आरती वर्णवाल, संगीता देवी, डाॅली देवी, चंपा देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें