डोमचांच. नगर पंचायत डोमचांच के वार्ड नंबर 12 के निवर्तमान पार्षद मुकेश कुमार रजक के पिता बालेश्वर धोबी (67) का रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. अंतिम संस्कार लठियोंबर में हुआ. बालेश्वर अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये. निधन पर समाजसेवी महेंद्र वर्मा, बसंत मेहता, मनोज रजक, अंगलाल राम, अमर रजक, संतोष रजक, सुरेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र सिंह, एम चंद्रा, संजय कुमार, हीरामन राम, मनोज मोदी, पिंटू रजक, मुकेश रजक, प्रदीप रजक, निर्मल रजक, पप्पू रजक, राहुल कुमार, विजय राजा ने शोक जताया है.
संबंधित खबर
और खबरें