चंदवारा. थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित जामू खाड़ी के पास रविवार की सुबह यात्रियों से भरी राजनंदनी नमक बस पलट गयी. हादसे में चार यात्री घायल हो गये. घायलों में तीन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि मामूली रूप से चोटिल एक यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बस (जेएच 02एफ-9649) हजारीबाग से बरही होते हुए झुमरीतिलैया जा रही थी. बस में 15-20 यात्री सवार थे. बस में सवार यात्रियों को कोडरमा स्टेशन पहुंचकर वहां से ट्रेन पकड़ना था. जैसे ही बस जवाहर घाट पार कर जामूखांडी के पास पहुंची, उसका पिछला टायर अचानक फट गया. टायर फटते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से को काफी नुकसान हुआ. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़े और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया. घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में शबाना खातून, रवि पासवान और दुर्गेश्वरी पासवान का इलाज जारी है. एक अन्य यात्री को मामूली चोट आयी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इधर, हादसे के तुरंत बाद बस चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही चंदवारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें