पीएम ने देश की जनता के साथ किया छल: भाकपा

भाकपा जिला परिषद की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर कंद्रपडीह में हुई.

By ANUJ SINGH | June 24, 2025 9:46 PM
an image

जयनगर. भाकपा जिला परिषद की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर कंद्रपडीह में हुई. इसकी अध्यक्षता दुर्गा राय ने की. पर्यवेक्षक के रूप में हजारीबाग के पूर्व जिला मंत्री कृष्ण कुमार मौजूद थे. श्री कुमार ने कहा कि पहलगाम मामले में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मध्यस्थता से युद्ध विराम कर दिया. इससे देश का मान-सम्मान घटा है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. भाजपा तथा नीतीश कुमार ऑपरेशन सिंदूर की लोकप्रियता हासिल कर वोट हासिल करना चाहते हैं. मोदी ने जनता के साथ छल किया है. राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. कोडरमा जिले में लूट है. अंचलों में जमीन ऑनलाइन में मनमानी चल रही है. जिला सचिव अर्जुन यादव ने रामेश्वर चौधरी हिरोडीह, गायत्री देवी बोकारो, जगदीश यादव चक, खेमलाल महतो हजारीबाग पहलगाम में शहीद तथा हवाई जहाज दुर्घटना में मारे गये लोगों के लिए शोक प्रस्ताव रखा. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी. निर्णय लिया गया कि पांच जुलाई को चंदवारा, छह को जयनगर में बैठक होगी. जिला सम्मेलन 13 को कोडरमा में होगी. मौके पर अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडेय, सुखदेव पांडेय, नौजवान संघ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार रजक, पुरुषोत्तम यादव, पूर्व उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, महेश प्रसाद सिंह, योगेश प्रसाद यादव, विनोद पासवान, रंजीत भारती, सोनिया देवी, गोविंद रजवार, गंगो नायक, कामेश्वर पंडित, रमेश यादव, सुरेश पासवान, ब्रह्मदेव राणा, शमीम खान, सुमा देवी, अशोक यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version